
Dr Ashraf Ali: सिवान के विभिन्न हिस्सों में समाज सेवा के माध्यम से अपनी छाप छोड़ चुके डॉ. अशरफ अली ने जमसंपर्क तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज डॉ. अली ने तेजस्वी यादव द्वारा शुरू की गई ‘माई बहिन मान योजना’ के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। जनसंपर्क के दौरान Dr Ashraf Ali ने इस खास योजना से जुड़े पैम्पलेट भी बांटे हैं।
अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉ. अशरफ अली ने लिखा है कि “माई बहिन मान योजना के साथ हर घर तक, हर दिल तक। तेजस्वी यादव जी द्वारा शुरू की गई “माई बहिन मान योजना” को लेकर जब मैं जन-जन तक पहुंच रहा हूं, तो लोगों का अद्भुत प्रेम, स्नेह और समर्थन मिल रहा है। यह योजना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हर महिला के सम्मान, स्वाभिमान और सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। हर गली, हर गांव, हर चौपाल पर जब लोग खुद इस योजना की सराहना करते हैं, तो विश्वास और भी गहरा होता है कि परिवर्तन की राह पर हम सब एक साथ हैं। आप सबका सहयोग और आशीर्वाद बना रहे, यही सबसे बड़ी ताकत है।”
डॉ. अशरफ अली जनसंपर्क को तेज कर लगातार RJD के लिए समर्थन बटोरने का काम कर रहे हैं।