
सिवान के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी डॉ. अशरफ अली ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बधाई संदेश भेजा है। दरअसल, आज तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न धन की प्राप्ति हुई है जिसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों से राजनेता व अन्य लोग उन्हें पिता बनने पर बधाई संदेश भेज रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी Dr Ashraf Ali ने भी तेजस्वी यादव को बधाई दिया है।
अशरफ अली के फेसबुक पोस्ट से बधाई संदेश जारी करते हुए लिखा गया है कि “हमारे प्रिय नेता, बिहार के भविष्य आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह नवजात शिशु पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखें और परिवार को सुख-समृद्धि प्रदान करें।”