
Siwan News: सिवान में एक मर्डर केस को लेकर सनसनी मच गई है। जानकारी के मुताबिक जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक पचरुखी थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ के निवासी थे और शुक्ला टोली मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर सब्जी का कारोबार करते थे। आशंका जताई जा रही है कि मृतक संजय कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है।
मृतक के परिजन लगातार इस पूरे प्रकरण में हत्या की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल, ताजा अपडेट ये है कि मामले में पुलिस की एंट्री हो गई है। पुलिस ने मौके पर तैनात होकर आक्रोशित लोगों को समझाया है और पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है। प्रशासन का कहना है कि जांच के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।