सिवान बीजेपी की कद्दावर नेत्री रूपल आनंद ने आज फेसबुक पोस्ट जारी कर कार्यकर्ताओं का विशेष आभार जताया है। Rupal Anand ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद 13 से 23 मई तक देशभर में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा का जिक्र किया है। बीजेपी नेत्री ने कहा है कि “ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में आयोजित तिरंगा यात्रा के क्रम में सिवान में भी इसका आयोजन हुआ।”
रूपल आनंद ने बताया कि “जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी और अमित सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा के दौरान सिवान के सभी प्रमुख बाजारों में देशभक्ति की भावना से लोग सराबोर नजर आए। इस तिरंगा यात्रा की अपार सफलता और जनसमर्थन के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता का सादर आभार।”
