Siwan Update

NDA सरकार पर बरसे RJD नेता अरुण गुप्ता, सारण गैंगरेप का जिक्र कर साधा निशाना

Aru Kumar Gupta

PC: सोशल मीडिया

Spread the love

बड़हरिया से RJD के कद्दावर नेता अरुण कुमार गुप्ता ने एक बार फिर बिहार की NDA सरकार को निशाने पर लिया है। लोगों के बीच लगातार लालू यादव व तेजस्वी यादव का संदेश लेकर पहुंच रहे अरुण कुमार गुप्ता ने सारण के जलालपुर में 5वीं की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का जिक्र किया है। इसके अलावा RJD नेता ने बांका जिले में रविदास समाज की एक बेटी के साथ हुई जघन्य वारदात का भी जिक्र किया है।

अरुण कुमार गुप्ता ने एनडीए सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि सारण और बांका के मामले दर्शाते हैं कि एनडीए सरकार में बेटियां कितनी असुरक्षित हैं। राजद नेता ने एनडीए के महिला सशक्तिकरण वाले दावे पर भी तंज कसा है। राजद नेता का कहना है कि अबकी बार जनता मन बना चुकी है कि विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को सबक सिखा कर रहेंगे।

Exit mobile version