
Arun Gupta: प्राकृतिक आपदा भला कहां किसी की सगा होती है। यही वजह है कि कई बार इसकी चपेट में आने से लोगों की जान तक चली जाती है। सिवान में ऐसा ही देखने को मिला जहां भीषण आंधी-बारिश की चपेट में आने से कुछ लोगों की जान चली गई। बड़हरिया विधानसभा के कद्दावर RJD नेता Arun Gupta ने दान गवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की है।
राजद नेता अरुण गुप्ता ने दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार का ढ़ाढ़स बंधाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अपार दुःख की इस घड़ी में मैं सभी पीड़ितों के साथ खड़ा हूं और उनकी हर मदद के लिए तत्परता से जुटा हुआ हूं। अरुण गुप्ता ने सरकार से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाया जा सके।