
पार्टी की नीतियों और शीर्ष नेतृत्व के विचारों को लगातार बड़हरिया के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा रहे राजद नेता Arun Gupta ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। सोशल मीडिया के साथ धरातल पर भी अरुण गुप्ता की सक्रियता तेज हो गई है। अक्टूबर 2025 से पहले होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बदलाव की आस लिए अरुण गुप्ता लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं।
RJD नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिल रहे अभूतपूर्व स्नेह एवं आशीर्वाद से मन प्रफुल्लित है। बड़हरिया में विकास की गंगा बहाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा हूं। एक नई ऊर्जा और नए लक्ष्य के साथ बड़हरिया में विकास की नई राह सुनिश्चित करूंगा।” अरुण गुप्ता लगातार बड़हरिया में जनसंपर्क को बढ़ावा देकर राजद कैडर से लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है।