Siwan Update

अबकी बार, उसी का साथ, जिसने निभाया हर बात! बड़हरिया में गरजे Dr Ashraf Ali

Spread the love

Dr Ashraf Ali: चर्चित समाजसेवी डॉ. अशरफी अली का जनसंपर्क दिन-प्रतिदिन और तेज हो रहा है। विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही डॉ. अशरफ गली बड़हरिया के विभिन्न गांवों तक अपनी पहुंच बनाकर राजद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। Dr Ashraf Ali ने आज इसी क्रम में लोगों के बीच से हुंकार भरते हुए बड़ी लकीर खींच दी है।

विख्यात समाजसेवी व RJD से विधानसभा टिकट की दावेदारी कर रहे डॉ. अशरफ अली ने एक फेसबुक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में राजद नेता लिखते हैं कि “जनता मालिक का फैसला साफ है। बड़हरिया की जमीन गवाही दे रही है, गाँव-गाँव से आवाज आ रही है। इस बार वोट उसी को देंगे, जिसने करीब डेढ़ दशक से हमारी सेवा की है। न कोई दिखावा, न कोई दिखावटी वादा। सिर्फ जनसेवा, विकास और मुश्किल वक्त में साथ खड़ा रहने वाला एक नाम। आपका अपना, आपके बीच का सेवक।”

राजद नेता आगे लिखते हैं कि “जनता मालिक सब जानती है। कौन चुनाव के समय आता है और कौन हर समय साथ निभाता है। बड़हरिया अब किसी दिखावटी चेहरों के झांसे में नहीं आएगा। अबकी बार सेवा, सच्चाई और समर्पण की जीत होगी। बड़हरिया बोलेगा अबकी बार, उसी का साथ, जिसने निभाया हर बात।”

Exit mobile version