Siwan Update

सीवान में गरजे Prashant Kishor! बोले ‘बिहार में बदलाव होकर रहेगा’

Prashant Kishor

PC: सोशल मीडिया (प्रशांत किशोर)

Spread the love

बिहार के सिवान जिले का दौरा करने पहुंचे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ी बात कह दी है। Prashant Kishor ने कहा है कि “अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं और 5 महीने बाद वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे। बिहार में दो तिहाई से ज्यादा विधायक, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, चुनाव जरूर हारेंगे क्योंकि जनता यहां के प्रतिनिधियों से नाराज है। चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, क्योंकि किसी ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया। हम इतनी सीटें देख रहे हैं, जो बिहार में बदलाव के लिए काफी होंगी। बिहार में बदलाव होकर रहेगा, इसे कोई नहीं रोक सकता।”

प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि “2015 में आरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी। उसके बाद केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार रही है। उन्हें बताना चाहिए कि उनके द्वारा घोषित पैकेज बिहार को भेजा गया है या नहीं।” बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में बदलाव लाने का जिक्र करते हुए जिला-जिला घूम रहे हैं और लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं।

Exit mobile version