
Rupal Anand: बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र की कद्दावर बीजेपी नेत्री रुपल आनंद ने एक बार फिर अपने प्रतिद्वंदी राजद और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। सिवान के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से मिलकर लगातार पार्टी के लिए समर्थन बटोर रही रुपल आनंद ने महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बीजेपी नेत्री Rupal Anand ने फेसबुक पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि “आरजेडी-कांग्रेस का कॉमन एजेंडा- लूट, झूठ, टूट, फूट। जब सत्ता में होते हैं ये तो- लूट। विपक्ष में हैं तो- झूठ। चुनाव हारते ही गठबंधन में- फूट। परिवारवादी पार्टी का हश्र- टूट। लूट-झूठ-टूट-फूट से आगे न इनका कोई एजेंडा है, न विजन है, न नीति है, न नीयत है।” बीजेपी नेत्री का इशारा साफ तौर पर बिहार के संदर्भ में है जहां वो महागठबंधन को निशाने पर ले रही है। इसके साथ ही रुपल आनंद ने लोगों से अपील की है कि वे NDA गठबंधन से जुड़ें और आगामी चुनाव में अपना समर्थन दें।