Siwan Update

NDA सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचा रहे BJP नेता Manoj Ram!

Manoj Ram

PC: सोशल मीडिया (बैठक के दौरान बीजेपी नेता Manoj Ram)

Spread the love

सिवान के दरौली विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता मनोज राम का जनसंपर्क तेज हो गया है। इसी क्रम में आज बीजेपी नेता ने ग्राम छोटकी दोन में क्रिकेट मैच का उद्घाटन भी किया है। इससे पूर्व मनोज राम दरौली विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी मंडल प्रभाग की कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान Manoj Ram ने स्पष्ट किया है कि वे संगठन के विस्तार और एनडीए सरकार की नीतियों तो घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे।

मनोज राम ने कहा है कि बिहार की जनता NDA सरकार की नीतियों से पूर्णत: संतुष्ट है। तमाम सियासी उठा पटक के बीच बीजेपी नेता ने कहा है कि आगामी चुनाव में एक बार फिर बीजेपी गठबंठन की सरकार बनेगी और सिवान से पटका तक विजय पताका लहराएगा।

Exit mobile version