Siwan Update

जनसंपर्क कर RJD के विचारों को लोगों तक पहुंचा रहे Arun Gupta!

Arun Gupta

Credit: सोशल मीडिया

Spread the love

बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क को रफ्तार दे रहे अरुण कुमार गुप्ता राजद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज Arun Gupta ने शिवधारी मोड़ बाजार में सिपाही माझी जी व रामाधार माझी से मुलाकात की है। इसके अलावा RJD नेता मौके पर उपस्थित उन तमाम लोगों से मिले जो बड़हरिया विधानसभा के सम्मानीय नागरिक हैं।

अरुण गुप्ता ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है। राजद नेता का कहना है कि लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है। सभी लालू यादव के विचारों और तेजस्वी यादव की नीतियों से प्रभावित हैं और RJD के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का मन बना चुके हैं। राजद नेता का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव होकर रहेगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

Exit mobile version