
Arun Gupta: राजद की नीतियों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अरुण गुप्ता खूब परिश्रम कर रहे हैं। सिवान की बड़हरिया विधानसभा सीट से RJD के टिकट हेतु दावेदारी कर रहे अरुण गुप्ता ने आज संगठन की ओर से आयोजित बैठक में हिस्सा लिया है। ये बैठक चौकी हसन पंचायत के चौकी हसन पश्चिमी और भलुआरा पंजायत में आयोजित की गई।
भलुआरा में संजय कुश्वाहा के सानिध्य में हुई बैठक का हिस्सा बनते हुए Arun Gupta ने कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की है। इसके अलावा चुनावी रणनीतियों पर भी बात हुई है। वहीं चौकी हसन पंचायत में डॉ. अशोक कुमार यादव के सानिध्य में हुई बैठक के दौरान अरुण गुप्ता ने क्षेत्र के विकास और सांगठनिक मजबूती के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की है। राजद नेता ने बैठक में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सहयोग-समर्थन के लिए आभार जताया है।