Siwan Update

शहीद रामबाबू के परिजनों से मिले कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.

Spread the love

सीवान, 17 मई, 2025 :- कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर आज बड़हरिया प्रखंड के वसीलपुर
स्थित शहीद रामबाबू के परिजनों से मिले. मुलाकात के दौरान कांग्रेस सांसद ने परिजनों को अपने स्तर से हर संभव मदद एवं सहयोग का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिली कि रामबाबू जी को शहीद का दर्जा नहीं मिल पाया है. कांग्रेस सांसद ने शहीद रामबाबू के भाई अखिलेश कुमार से बात कर इसकी जानकारी ली एवं पूरे मसले की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने आने वाले संसद सत्र में इस मसले को उठाने का भरोसा दिलाया.
इससे पूर्व कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का सिसई में जोरदार स्वागत किया गया. सिसई से अफराद, तरवारा, फखरुदीनपुर होते हुए वसीलपुर पहुंचा.
मौके पर प्रो. रामायण यादव, अजय सिंह, ललन यादव,
सीवान जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष विधु शेखर पाण्डेय, यशवंत कुमार चमन, मुन्ना शाही,मधुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आजमी बारी, विनय चंद्र श्रीवास्तव, मो. तमन्ना,अशोक सिंह,शमीम अहमद,धर्मनाथ राय, महम्मद फताह, रमेश उपाध्याय,ध्रुव लाल, महम्मद सोहैल, सायमा सोहैल,प्रमोद सिंह, रमाकांत सिंह, बच्चा सिंह,राजेश कसेरा, अमित कुशवाहा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Exit mobile version