दरौली विधानसभा में सैकड़ों महिलाओं ने लिया बदलाव का संकल्प, माई बहिन मान योजना का फॉर्म भर कांग्रेस पर जताया भरोसा

Spread the love


सीवान, 14 जून, 2025:- कांग्रेस की माई – बहिन मान योजना का फॉर्म भरकर आज सैकड़ों की संख्या महिलाओं ने बिहार से एनडीए सरकार बदलने का संकल्प लिया. माई – बहिन मान योजना का फॉर्म भरने के लिए पाँच काउंटरों पर तीन घंटे से अधिक समय तक महिलाओं ने फॉर्म भरवाया.
मौके पर मौजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि माई -बहिन मान योजना महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करेगी. इस योजना का फॉर्म भरने वाली महिलाओं के खाते में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते हीं 2500 रूपये सीधे पहुंच जाएंगे. राहुल गाँधी की गारंटी है जो पूरी होगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं का यह उत्साह बदलाव का संकेत है. मौके पर मौजूद गुठनी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. केशव तिवारी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल एवं कांग्रेस गठबंधन की सरकार झारखंड में इस योजना का लाभ मिल रहा है. मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण मांझी ने कहा कि कांग्रेस जन -जन की पार्टी है. इसने देश को सुरक्षित तरीके से सबको साथ लेकर चलाया है. यही चला सकती है. युवा नेता रजनीश मिश्रा ने कहा कि देश आज वैसे लोगों के हाथ में हैं जिनका आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है और वे सबसे बड़े देशभक्त होने का दावा भरते हैं.मौके पर आदित्य कुमार, अभिषेक यादव,गुलाम रसूल,रेणु देवी, सुशीला देवी, सविता देवी,अरुण कुमार मदेशिया, कमलावती देवी,मालती देवी, सुनैना देवी, गोदावरी देवी, जन्नत निशा, फूलमती देवी, मरजीना खातून,गुड़िया देवी लीला देवी, मीरा देवी, रेहाना खातून,सुमित्रा देवी,प्रेमा देवी, रामावती देवी,रौशन तारा, संगीता देवी, अनिता देवी चंपा देवी शोभा देवी, सीमा देवी, विलकिस खातून, चांदनी देवी, शमीमा खातून, लक्ष्मी देवी समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी.

सुशील कुमार
जिलाध्यक्ष
कांग्रेस, सीवान

Related Posts

18 की उम्र में लाखों की कमाई कर रहे जेवरी गाँव के पवन सिंह बने चर्चा का केन्द्र

Spread the love

Spread the lovePawan Singh: कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। ये पंक्ति आपने कई दफा किसी रिएलीटी शो में देखा…

सीवान में गरजे Prashant Kishor! बोले ‘बिहार में बदलाव होकर रहेगा’

Spread the love

Spread the loveबिहार के सिवान जिले का दौरा करने पहुंचे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ी बात कह दी है। Prashant Kishor ने कहा है कि “अब चुनाव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

शहीद रामबाबू के परिजनों से मिले कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.